बिजनेस क्लब की ओर से व्यवसाय मार्गदर्शन शिविर 

पुणे। संवाददाता : किसी भी व्यवसाय में अक्सर आनेवाली चुनौतियों का सही तरीके से सामना करना व व्यवसाय के विस्तारीकरण तथा फैमिली व्यवसाय प्रबंधन को लेकर इंडियन बिजनेस क्लब (आयबीसी) की ओर से व्यावसायिकों के लिए शुक्रवार को यशदा में ’इंद्रधनुष’ मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है.
आए दिन व्यवसाय में नई नईचुनौतियां सामने आ रही हैं. नए व्यवसाय को शुरू करने या शुरू व्यवसाय को और बेहतर करने के लिए नए नए आइडियाज की जरूरत पड़ती है. उपर से आजकल परंपरागत फैमिली व्यवसाय आज की पीढी करना नहीं चाहती. इस बारे में एसपी जैन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट,मुंबई इन चार्ज ग्लोबल के संचालक प्रा. डॉ. परिमल मर्चन्ट मार्गदर्शन करेंगे. तो व्यावसायिक संघर्घ का व्यवस्थापन व व्यवसाय वृद्धि को लेकर मोटीवेशनल स्पिकर, कॉर्पोरेट ट्रेनर भूपेंद्र सिंह राठोड उपस्थित उद्योजकों का  मार्गदर्शन करेंगे. शाम 5 से 9 दो सत्रों में होनेवाला यह व्यावसायिक मार्गदर्शन शिविर सभी के लिए नि:शुल्क है. इस कार्यक्रम का आयोजन पुणे के इंडियन बिजनेस क्लब, पिंपरी  के अनिल मित्तल, नितेश मखवाना, दिलीप मैथ्यूज, अभय खिवंसरा, दिपक बन्सल ने किया है.
अनिल मित्तल ने शिविर के बारे में कहा कि सक्षम समाज निर्मिति के लिए वैचारिक प्रगल्भता के साथ ही आर्थिक सहयोग की जरूरत पड़ती है. सामाजिक साक्षरता के साथ ही औद्योगिक साक्षरता बढी तो समाज का विकास होने लगता है. पारिवारिक व्यवस्थ में व्यक्ति घटक केन्द्रस्थान पर है, तो समाजव्यवस्था में परिवार. इसलिए समाजव्यवस्था को सक्षम करने के लिए व्यक्ति को सक्षम करना जरूरी है. युवा किसी भी समाज के  भविष्य हैं. समाज का भविष्य उज्वल बनाने के लिए युवाओं को कौशल  आधारित प्रशिक्षण समाज के माध्यम से देना जरूरी है. उसी तरह से फैमिली व्यवसाय केा अगली पीढी आगे ले जाए, इसी सूत्र को पकड़कर  समाज से उद्योजकों की कड़ी निर्माण हो, इसलिए इंडियन बिजनेस क्लब (आयबीसी) की ओर से सफल व्यवसाय व फैमिली व्यवसाय नियोजन विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है. आज की युवा पीढी अपने फॅमिली व्यवसाय को छोड़कर नौकरी की खोज करते रहते हैं. ऐसे युवकों को उद्योजक बनाने के उद्देश्य से फॅमिली व्यवसाय व्यवस्थापन पर मार्गदर्शन शिविर आयोजित की जा रही है. ताकि फैमिली व्यवसाय में  सक्रिय रहकर सैकडों रोजगार उपलब्ध हो सके .