12वीं मंजिल से कूदकर व्यवसायी की खुदकुशी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – व्यवसाय में घाटा और बीमारी से तंग आकर एक युवा व्यवसायी ने अपनी सोसायटी की 12वीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार की सुबह वाकड़ में इस घटना से इलाके में खलबली मच गई है। कुशाग्र मनोज कंचन (30) निवासी फ्लॅट नं एफ 1203, डायनेस्टी सोसायटी, वाकड, मूल निवासी झांसी ऐसा मृतक का नाम है। पुलिस को उसका लिखा सुसाइड नोट मिल गया है, इसके आधार पर छानबीन में जुट गई है।
वाकड़ थाने के पुलिस उपनिरीक्षक हरीश माने से मिली जानकारी के अनुसार, मूल झांसी निवासी कुशाग्र व्यवसाय के लिए पिंपरी चिंचवड में बसा है। वाकड़ में वह डाईनेस्टी सोसाईटी में अपने दोस्तों के साथ रहता था। उसका इलेक्ट्रॉनिक पार्टस की आपूर्ति का कारोबार है। व्यवसाय में घाटा आने से वह लगातार तनाव में था। इसके अलावा वह एक बीमारी से भी जूझ रहा था। इसी निराशा के चलते आज उसने सोसाइटी की 12वीं मंजिल से कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मरने से पहले कुशाग्र ने एक सुसाइड नोट लिख छोड़ा था, जो पुलिस को मिल गया है। इसमें उसने कहा है कि, “मेरी वजह से आप सभी को तकलीफ हो रही है। मैं आपकी जरूरतें पूरी न कर सका। पर अब आप टेंशन मत लो, मुझे माफ़ कर दो। मेरी सुसाइड नोट मेरे माता- पिता को दिखाएं।” पुलिस ने इस सुसाइड नोट के आधार पर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।