महज 501 रुपए में खरीदें जियो फोन-2

समाचार ऑनलाइन

जियो का यह मानसून ऑफर एक तरह से एक्सचेंज ऑफर है। इस ऑफर के तहत किसी भी पुराने फोन के बदले जियो का 1,500 रुपये वाला जियो फोन-2 501 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी आप किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना फीचर फ़ोन देकर महज 501 रुपए में पिछले साल लॉन्च हुआ जियो फोन घर ले जा सकते हैं।

कहां मिलेगा जियो फोन
आप अपने किसी भी पुराने फीचर फ़ोन को लेकर नजदीक के जियो या रिलायंस स्टोर जा सकते हैं। इसके अलावा आप अधिकृत रिटेल स्टोर पर भी जाकर पुराने फीचर फोन को 501 रुपये के साथ एक्सचेंज करके 1,500 रुपये वाला जियो फोन खरीद सकते हैं। साथ ही आप जियो की वेबसाइट से भी बुकिंग कर सकते हैं।

क्या हैं खासियतें
इस फोन में 2.4 इंच 320 x 240 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला क्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसके अलावा आपको 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल प्राइमरी व 0.3 मेगापिक्सल वीजीए फ्रंट कैमरा है। साथ ही हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, 4जी वीओएलटीई और वीओवाई-फाई जैसे फीचर्स हैं। फोन काईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 4-वे नेविगेशन बटन के साथ क्वर्टी कीपैड: जियो फ़ोन 2 का सबसे खास फीचर क्वर्टी कीबोर्ड है, जो इसे नया लुक देता है। क्वर्टी कीबोर्ड के चलते इसका डिज़ाइन कुछ हद तक ब्लैकबेरी जैसा लगता है।

ऐप स्टोर (app store)
अमूमन देखा गया है कि फीचर फ़ोन में ऐप सपॉर्ट नहीं मिलता है, लेकिन जियो फोन 2 में ऐप स्टोर दिया गया है। यहां से यूजर्स पॉप्युलर ऐप्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और वॉट्सऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

दो सिम सपोर्ट
नए जियो फोन 2 की दूसरी खासियत यह है कि इसमें दो सिम कार्ड स्लॉट हैं, जबकि जियो फोन-1 में सिंगल सिम कार्ड स्लॉट है। यानी आप जियो फोन-2 में दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।

4जी वोल्ट के साथ वाईफाई
जियो फोन-2 न केवल 4जी एलटीई बल्कि 4जी वीओएलटीई सपॉर्ट के साथ आता है। इसका मतलब है कि यूजर्स रिलायंस जियो एलटीई नेटवर्क पर एचडी क्वॉलिटी वॉयस कॉल्स का मजा ले पाएंगे। इसके अलावा, फोन वीओवाई-फाई भी सपॉर्ट करता है, यानी वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिए जियो फोन-2 एलटीई कैट.4 के साथ आता है ।

लंबी बैटरी लाइफ
जियो फोन-2 एक स्मार्ट फीचर फोन है, हालांकि इसमें स्मार्टफोन वाले सभी फीचर्स नहीं मिलते। लेकिन इसमें एक आम स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। 2000 एमएएच की बैटरी के साथ, रिलायंस दावा है कि जियो-2 का स्टैंड बाय टाइम 360 घंटे।