पुणे और गुरुग्राम में बढ़े मकान के खरीददार

पुणे : समाचार ऑनलाइन – जहां पूरे देश में मंदी का माहौल है, उसी में रियल स्टेट सेक्टर के हालात तो और भी बुरे हैं। हालांकि अब रियल इस्टेट सेक्टर के लिए राहत की खबर है। देश के दो शहर पुणे और गुरुग्राम में मकान खरीदारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जबकि अन्य सात प्रमुख शहरों में अभी भी रियल स्टेट में मंदी जारी है। जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुग्राम में बिक्री 7 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह पुणे में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
रीयल एस्टेट से जुड़ी कंपनी प्रॉपइक्विटी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश के जिन प्रमुख सात शहरों में मकानों की बिक्री में गिरावट आयी है उसमें सबसे ज्यादा गिरावट चेन्नई में आयी है। चेन्नई में मकानों की बिक्री 25 फीसदी तक कम हुई है। जबकि नोएडा में 11 फीसदी की गिरावट आयी है। इसके अलावा मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, नोएडा, बेंगलुरू, ठाणे में भी मकानों की बिक्री में गिरावट आयी है।
रीयल एस्टेट से जुड़ी कंपनी प्रॉपइक्विटी ने रियल स्टेट क्षेत्र को लेकर तिमाही रिपोर्ट जारी की है। देश के 9 प्रमुख शहरों में जुलाई-सितंबर में मकान बिक्री की तिमाही रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें सामने आया है कि मकानों की बिक्री 9.5 प्रतिशत तक गिरी है। तीन माह के भीतर 52 हजार 855 मकानों की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल जुलाई से सितंबर के बीच करीब 6 हजार अधिक मकानों की बिक्री हुई थी।
देश के प्रमुख 9 शहरों में भले मकान बिक्री में 9.5 फीसदी तक की गिरावट आयी है। मगर 9 में से 2 शहरों में मकानों की बिक्री बढ़ी है। जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुग्राम में मकानों की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह पुणे में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। गुरुग्राम में जुलाई से सितंबर 2018 के बीच 1112 इकाइयों की बिक्री हुई थी। वहीं इस साल जुलाई से सितंबर के बीच 1190 मकानों की बिक्री हुई है।