CAA: देश भर में जारी आंदोलन के बीच, भाजपा ने NRC को लेकर अपना ‘यह’ ट्वीट डिलीट किया

मुंबई :  समाचार ऑनलाइन- नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ देश भर में आंदोलन हो रहे हैं। देश के कई कोनों से कानून को निरस्त करने की मांग हो रही है. देश भर में लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. ऐसे में अब भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पुराने ट्वीट को हटा दिया है, जो कि जारी आंदोलन में आग में घी डालने का काम कर सकता है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिए गए बयान को भाजपा ने ट्वीट किया था. लेकिन देश के माहौल को देखते हुए कल (19 दिसंबर) इस ट्वीट को हटा दिया गया है.

अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अप्रैल में एक भाषण के दौरान राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (NRC) पर भाषण दिया था. अमित शाह ने कहा था कि, हम पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण लागू करेंगे। हालांकि, इसी मुद्दे पर उन्होंने जो बयान दिया वह विवादास्पद हो गया है। शाह ने कहा था कि, बौद्धों, हिंदुओं और सिखों को छोड़कर हम सभी घुसपैठियों को देश से बाहर निकाल देंगे। उनके इस बयान को भाजपा ने भी ट्वीट किया था। लेकिन कल भाजपा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। लेकिन अब इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट को डिलीट किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने अब भाजपा की चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की IT सेल ट्वीट डिलीट कर सकती है. लेकिन गृह मंत्री ने संसद में जो भी कहा था, उसे डिलीट नहीं किया जा सकता.