CAA : मुस्लिमों को कांग्रेस ने केवल वोट बैंक मशीन माना : नितिन गडकरी 

नागपुर : समाचार ऑनलाइन – कांग्रेस मुस्लिमों को केवल वोट बैंक मानती है. ऐसे में उनकी तरफ से चल रहे दुष्प्रचार में नहीं फंसे। यह अपील केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की है. नागरिकता संशोधन कानून मुस्लिमों के खिलाफ नहीं  होने की बात साफ करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया, कांग्रेस ने  मुस्लिमों के लिए क्या किया। नागपुर ने इस कानून के समर्थन में आयोजित कार्यकर्म में वह बोल रहे थे.

उन्होंने सवाल किया, हिंदू होना पाप है क्या ? उन्होंने पड़ोसी देशो के अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहले 19% हिंदू थे अब केवल 3% बचे है. मुस्लिम नागरिकों को शरणार्थी के रूप में आश्रय देने के लिए 100 से 150 देश है. लेकिन हिन्दू, बौद्ध, सिख,ईसाई के लिए कोई देश नहीं है. कांग्रेस ने विदेशी नागरिको के लिए रेड कारपेट बिछाया। वोट बैंक की राजनीति की. लेकिन संघ ने कभी द्वेष नहीं सिखाया। मुस्लिमों को देश से बाहर करने के लिए किसी ने नहीं कहा. हम धर्म देखे बिना विकास करते है.
 
हमने कही भेदभाव नहीं किया  
भारत ने हमेशा सभी को स्वीकार किया है. हम विस्तारवादी नहीं है. रतन टाटा पारशी है. लेकिन इसके बावजूद देश ने उन्हें स्वीकार किया। हमने कही भेदभाव नहीं किया। हिंदुत्व देश की संस्कृति और पहचान है.
शिवाजी महाराज हमारे आदर्श 
अस्पृश्यता, जातिवाद को हमें दूर करना है. राम मंदिर का पहला शिला अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता ने रखा है. उन्होंने शिवाजी महाराज की चर्चा करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज ने कभी भी जाति को लेकर भेदभाव नहीं किया। उन्होंने एक भी मस्जिद नहीं तोड़ी। वे हमारे आदर्श है.