CAB : सभी को मालूम है किसने किसे भड़काया, केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – नागरिकता संशोदन विधेयक (CAB) के विरोध में राजधानी दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हो रहे है. इस कानून को लेकर विरोधी दल सरकार को मुश्किल में डालने का प्रयास कर रही हैं।  ऐसे समय में  जामिया मिलिया इस्लामिया  यूनिवर्सिटी के विरोध करने वाले छात्रों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कथित कार्रवाई का मामला सुप्रीम कोर्ट समेत दिल्ली हाई कोर्ट में पहुंच गया है. इन सबके बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी के इस मामले में कड़े शब्दों में टिप्पणी की है. कौन किसे भड़काया है ये सभी को पता है.

ऐसी घटना लोकतंत्र को कमज़ोर करती है 
इस विधेयक का हो रहे विरोध पर बोलते हुए नकवी ने कहा कि लोकतंत्र में एकमत व मतभेद दो पक्ष है. लेकिन जब इनमे हिंसा और हंगामा होता है तो ये लोकतंत्र के मूल्य को कमजोर करता हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक देश के हित में है. मानवता को सम्मान देने की बात है इसमें।
पुलिस को संयम रखना चाहिए 
नकवी ने हिंसा को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने कहा, जब पुलिस अशांति रोकने का प्रयास कर रही हो तब वह संयम दिखाए। जो हंगामा कर रहे है वह देश का नुकसान पहुंचा रहे है. ये आग किसने भड़काई है ये सभी को मालूम है. आंदोलनकारियों को अफवाह पर ध्यान न देते हुए शांति बनाएं रखने की अपील की.