महाराष्ट्र सरकार का कैबिनेट विस्तार आज,  36 मंत्री ले सकते हैं शपथ, सबकी निगाहें अजित पवार पर

मुंबई : समाचार ऑनलाइन –राजनितिक का खेल ही अजीब होता है महाराष्ट्र में आज बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी सत्ता से बाहर है, जबकि चुनाव परिणाम में सबसे छोटी पार्टी साबित हुए कांग्रेस आज सत्ता में शामिल है। महाराष्ट्र में इन दिनों शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके है और अब बारी कैबिनेट विस्तार की है।

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर 1 बजे होने वाले कैबिनेट विस्तार में कम से कम 36 मंत्री सोमवार शपथ लेंगे। इन सब के बीच सबकी निगाहें अजित पवार पर टिकी हुई है। खबरों की मानें तो एनसीपी नेता अजित पवार को ही डिप्टी सीएम बनाया जाना तय हो गया है। हालांकि, अभी तक इस पर एनसीपी की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है।  गौरतलब हो कि उद्धव ने 28 नवंबर को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। उस समारोह में छह मंत्रियों की छोटी सी कैबिनेट ने भी शपथ ग्रहण की थी, इनमें तीनों ही दलों की तरफ से दो-दो मंत्री शामिल थे।

अजित पवार कुछ समय के लिए एनसीपी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी की देवेंद्र फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बने थे, लेकिन यह सरकार महज 80 घंटे ही चल पायी थी और अपने मार्गदर्शक शरद पवार के पास लौट गये। इस मुद्दे पर बीते दिनों जब अजित पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने इस मुद्दे पर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। मैं पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करूंगा।’

36 मंत्री ले सकते हैं शपथ –
कैबिनेट विस्तार में लगभग 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल में उनके अलावा छह मंत्री हैं। शिवसेना, एनसपी और कांग्रेस के बीच हुए सत्ता साझेदारी के तहत शिवसेना के पास मुख्यमंत्री के अलावा 16 मंत्री हो सकते हैं, इसके अलावा एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे। कांग्रेस ने 12 मंत्री होने की पुष्टि कर दी है।