सीएम से भिड़ने वाली शिक्षिका को बिग बॉस से बुलावा

समाचार ऑनलाइन
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बहस के बाद सुर्ख़ियों में आईं शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा को टीवी रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस’ ने बुलावा भेजा है। हालांकि ये बात अलग है कि उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इसके पीछे उनका वही कहना है जो उन्होंने अपना तबादला रुकवाने की गुहार लगाते समय मुख्यमंत्री से कहा था। बहुगुणा ने कहा कि उन्हें अपने घर पर रहकर अपने बच्चों का ख्याल रखना है। उन्होंने कहा, “मुझे बिग बॉस के निर्माताओं से सोमवार को फोन आया था लेकिन मैंने उनका ऑफर ठुकरा दिया। मैं केवल घर पर रहना चाहती हूं और अपने बच्चों का ख्याल रखना चाहती हूं”।[amazon_link asins=’B07DWSTKVQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’51a95d1e-7ee3-11e8-9c1b-e7f5c4d19910′]

क्या है मामला
गौरतलब है कि शिक्षिका मुख्यमंत्री दरबार में ट्रांसफर रुकवाने की मांग लेकर पहुंची थीं। इस बीच उनकी मुख्यमंत्री से बहस शुरू हो गई। उन्होंने भाजपा के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे को लेकर भी सीएम के सामने तंज कस दिया। इससे सीएम रावत इस कदर भड़क गए कि उन्होंने शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश दे डाला, इसके अलावा पुलिस से उन्हें हिरासत में लेने को भी कहा। इस घटना का वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हुआ, जिसके देखते हुए बिग बॉस ने बहुगुणा को बुलावा दे डाला।