देश में पेट्रोल-डीजल के भाव हो सकते हैं 25 रु. लीटर ; लेकिन सरकार को करना होगा ‘ये’ काम

समाचार ऑनलाइन – मोदी सरकार ने देश में जब से GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू की है उसके बाद से राजनेतिक पार्टीज सहित आम नागरिक भी पेट्रोल को GST के दायरे में लेन की मांग कर रहे हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि पेट्रोल के भाव सब्जियों के भाव के बराबर हो जाएंगे.

इस मकसद से पेट्रोल-डीजल पर GST को हटाने को लेकर हाल ही में उद्योग मंडल एसोचैम ने भी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST में शामिल करने एवं स्टांप शुल्क जैसे कुछ स्थानीय एवं कुछ राज्य टैक्स को भी इसमें शामिल करने की मांग की है.

पेट्रोल पर वर्तमान में किया जा रहा है 35 रु. से ज्यादा का टैक्स वसूल

अगर सरकार ऐसा मान लेती है तो पेट्रोल 25 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगर पेट्रोल-डीज़ल से टैक्स को हटाकर उसे GST में डाल दिया जाए, तो पेट्रोल के दाम 25 रु तक कम हो सकते हैं. क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारें पेट्रोल पर वर्तमान में 35 रु. से ज्यादा टैक्स वसूल रही हैं. ऐसे में अगर कीमतों को GST में लाया जाता है, तो पेट्रोल के दाम 25 रुपये तक कम हो सकते हैं.

सरकार के लिए यह निर्णय आसन नहीं

लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें ऐसा नहीं कर सकती. सरकार द्वारा अगर पेट्रोल-डीजल को भी GST के दायरे में लाया जाता है, तो यह सरकार के लिए खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने के जैसा होगा. क्योंकि इस पर लगाए टैक्स से सरकार अपना खजाना भरती है.