कप्तान कोहली ने खेला मास्टर स्ट्रोक, बांग्लादेश के खिलाफ भुवी और कार्तिक को मिला मौका

 

ओपनर्स

समाचार ऑनलाईन  – टीम इंडिया की ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर से रोहित शर्मा और केएल राहुल के कंधों पर है। टीम को रोहित से आज बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इंग्लैंड के खिलाफ राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, लेकिन रोहित शर्मा ने शतक जड़ा था। रोहित इस टूर्नामेंट में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। रोहित ने अब तक तीन शतक की मदद से 440 रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर
नंबर तीन पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। विराट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। विराट ने लगातार चार अर्धशतक जड़े हैं। इस मैच में विराट को जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर टीम के लिए अधिक रन बनाने होंगे। आज दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया है। नंबर चार पर यही अपना खेल दिखाते नजर आएंगे। ऋषभ पंत को एक बार फिर से अंतिम 11 में मौका मिला है। आज के मुकाबले में टीम उनसे उम्मीद करेगी वह तेजी से कुछ रन बटोरे।

विकेटकीपर
एमएस धोनी के हाथों में एक बार फिर से विकेट के पीछे और मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमान होगी। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धोनी की धीमी पारी की खूब आलोचना हुुई थी। ऐसे में उनके बल्ले से तेजी से रन निकले ये उनके फैंस भी देखना चाहते हैं। एक और खास बात यह है कि आज टीम चार विकेटकीपर्स (केएल राहुल, धोनी, कार्तिक और पंत) के साथ टीम में उतरी है।

ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या आज फिर गेंद और बल्ले दोनों के साथ मैदान पर कमाल करते नजर आएंगे।

गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी के साथ टीम इंडिया आज बांग्लादेश के खिलाफ उतरी है। स्पिन डिपार्टमेंट में इस मैच में कुलदीप यादव को जगह नहीं मिली है। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल ही संभालेंगे।

टीम इंडिया की प्लेइंग XI बांग्लादेश के खिलाफ

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत,एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह