सावधान! घर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल करने पर कोरोना मरीजों को हो सकता है खतरा

नई दिल्ली – देश में कोरोना संक्रमण के ढाई से लाख से ज्यादा नए मामले पाए जाने का क्रम जारी है। हालांकि मौतों की संख्या में गुरुवार को कमी दर्ज की गई है।  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 2,76,110 नए मामले पाए गए। जबकि 3, 874 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही 3,69,077 लोग डिस्चार्ज और ठीक हुए।

बता दें कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कोहराम के बाद अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन भारी किल्लत है। ऐसे में तमाम लोग घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखकर अपने सैचुरेशन में सुधार कर रहे हैं। ऐसे में  भरात सरकार ने लोगों को जागरूक करते हुए एक ट्ववीट क्या जिसमें बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल किया केवल चेस्ट फिजीशियन के गाइडेंस के साथ किया जा सकता है। ऐसे इसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।