सावधान! ओडिशा तट से टकराया ‘फानी’, खुद देख लें ये तूफानी हवाएं – VIDEO

पूरी : समाचार ऑनलाइन – चक्रवात तूफ़ान ‘फानी’ ओडिशा तट से टकरा गया है। 250 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार इसकी हवाएं है। जगह-जगह पर तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है। राज्यों सरकारों ने इसकी तैयारी पहले से कर ली है। जिसके मुताबिक, ‘फानी’ की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित है। इलाके से करीब 11 लाख लोगों को हटा लिया गया है। इनके रहने के लिए 5000 शेल्टर होम तैयार किए गए हैं।

ओडिशा के साथ-साथ ‘फानी’ का असर और भी कई राज्यों में दिख रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के चंदौली जिले में आंधी-पानी व आकाशीय बिजली से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।

चक्रवात फानी के कारण ओडिशा में अगले दो दिन रेल और विमान सेवाओं के पूरी तरह से बाधित रहने की आशंका है।

करीब दो दशकों में पूर्वी तट पर सबसे गंभीर इस चक्रवाती तूफान के आज दोपहर तक ओडिशा के तट पर पहुंचने की आशंका है। कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 220 से अधिक ट्रेनें शनिवार तक रद्द कर दी गई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, फोनी तूफान की वजह से श्रीकाकुलम के कई इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से आंध्र प्रदेश के इस इलाके में 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अगले 12 घंटों में यहां भारी बारिश की संभावना है।

सैटेलाइट के जरिए रखी जा रही नजर –
सैटेलाइट के जरिए फोनी तूफान पर नजर रखी जा रही है। ताजा तस्वीरों के मुताबिक तूफान पुरी को पार कर चुका है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि भीषण चक्रवाती तूफान फानी शुक्रवार को ओडिशा के तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज एक उच्च स्तरीय बैठक में फानी चक्रवात से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, पीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव, गृह सचिव और आईएमडी, एनडीआऱएफ, एनडीएमए और पीएमओ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

रैलियों में फानी का असर –
‘फानी’ का असर नेताओं के रैलियों में भी हो रहा है। फोनी तूफान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज और कल होने वाली रैलियों को रद्द कर दिया है। वो खुद खड़गपुर में रुक कर हालात का जायजा ले रही हैं।