सावधान ! बाढ़ के कारण बीमारी का बड़ा खतरा, इन 5 बीमारियों को ऐसे मात दें, यह  सावधानी बरते

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – पिछले कई दिनों से राज्य के कई शहरों में बाढ़ आई हुई है. इनमे कोल्हापुर, सांगली शहर शामिल है। इस बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ प्रभावितों के सामने बाढ़ की वजह से बीमारी फैलने का भी बड़ा खतरा है।  बारिश में डेंगू, मलेरिया, कॉलरा, लेप्टोस्पीयरिसिस और पीलिया इन पांच बीमारी का खतरा रहता है। इन बीमारियों का सामना करने में आम लोगों की हालत खस्ता हो जाती है।

जाने ये बीमारी कैसे होती है और इन बीमारियों से कैसे बचना है
डेंगू – डेंगू का लक्षण है कि इस बीमारी में काफी तेज़ बुखार आता है और मरीज का हर वक़्त सर में दर्द रहता है। बुखार से बदन पर दाने आ जाते है। पेट दर्द, ब्लीडिंग और चक्कर आना इस बीमारी के ही लक्षण है. यह बीमारी न हो इस लिए सोते वक़्त पूरा अंग ढक ऐसा सूती कपडा पहने। मच्छरदानी या मॉस्किटो क्रीम आप इस्तेमाल कर सकते है। अगर डेंगू हो गया है तो मरीज को भरपूर पानी पिलाये। इस बीमारी से बचने के लिए अभी तक कोई फिक्स इलाज विकसित नहीं हो पाई हैं। लक्षण देखकर इसका इलाज किया जा सकता है।
मलेरिया –  बारिश में जगह-जगह जमा पानी और कीचड़ में एनोफेलस जाति मच्छर की उत्पत्ति होती है और इसी से यह बीमारी फैलती है।  ठंड लगकर बुखार होना, बदन दर्द इस बीमारी के लक्षण है। समय पर इलाज नहीं होने पर भारी कमजोरी से मरीज का यकृत और गुर्दा ख़राब हो सकता है। सावधानी के लिए जहां रहते है वहां आसपास पानी जमा न होने दे और मच्छर की उत्पति नही हो इसका ध्यान रखे। रात में सोते वक़्त मच्छरदानी या मॉस्किटो क्रीम का इस्तेमाल करे।
लेप्टोस्यपारोसिस – नाक, कान, मुँह, आंख या त्वचा में कही भी कटे हुए हिस्से से मल मूत्र का संपर्क होने पर लेप्टोस्यपारोसिस की भयानक बीमारी हो सकती है। इसमें सिर दर्द, ब्लीडिंग जैसे लक्षण दिखना इस बीमारी की निशानी है। सतर्क रहने के लिए दूषित पानी के संपर्क के बचे।
कॉलरा – गंदगी से यह बीमारी होती है ।   खास कर दूषित पानी पीने या दूषित खाना खाने से यह बीमारी होती है । कॉलरा होने पर मरीज को जुलाब काफी होता है। इसमें उबला हुआ भोजन करना चाहिए। कच्चा या आधा पका खाना खाने से बचे ।  बारिश में फ़िल्टर या पानी को उबाल कर पिये। कॉलरा होने पर मरीज के शरीर में पानी कम हो जाता है।  इसमें फल के रस का सेवन करना चाहिए।
पीलिया – यह बीमारी संक्रमण से फैलता है ।   यह सक्रमण पानी से फैलता है। दूषित भोजन या पानी से यह बीमारी संभव है। पीलिया होने पर आंख और शरीर का रंग पीला पड़ जाता है। पेट दर्द, भूख न लगना , बुखार, डायरिया और कमजोरी रहती है ।सतर्कता के लिए साफ़ पानी और सुद्ध खाना खाये। इस बीमारी की एक अलग उपचार पद्त्ति है ।