सावधान ! पाकिस्तान छाप रहा 2000 का नकली नोट, कॉपी किया हुआ भारतीय हाई टेक्निक, पहचानना हुआ मुश्किल 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – देश में कई जगह से जब्त किये गए 2000 रुपए के नकली नोट से सुरक्षा एजेंसियां की नींद उड़ गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश भर से हाई क्वालिटी की नकली नोट की तस्करी के पाकिस्तानी कनेक्शन का पता लगाया है. जांच में पाकिस्तान के आपराधिक संगठन दवारा भारत के हाई टेक्नोलॉजी की कॉपी कर 2000 रुपए का नकली नोट बनाने की जानकारी सामने आई है.

सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि विशेषकर कॉपी करने का काम उच्च अधिकारियों के शामिल हुए बिना संभव नहीं है. जब्त किये गए नोट से सिद्ध हो गया है कि  एक बड़े षड्यंत्र के तहत पाकिस्तानी की सरकारी सिस्टम भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए हाई क्वालिटी का नकली भारतीय नोट छापा है.
एक जैसे सिग्नेचर का इस्तेमाल 
भारत में पहली बार 2000 रुपए का नोट छपने के लिए इस्तेमाल की गई ऑप्टिकल वेरिएबल शाई नकली नोट के लिए पहली बार इस्तेमाल किया गया हैं. एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने स्पेशल सेल को बताया कि कलर शिफ्ट इफ़ेक्ट पर काम करने वाली बेहद उच्च क्वालिटी का स्पेशल शाई है. 2000 रुपए के नोट को तिरछा करने पर आगे का भाग में धागे का रंग हरा से नीला में बदल जाता है. नोट में इस्तेमाल की गई उच्च भारतीय तकनीक नकली नोट में इस्तेमाल की जाती है.
नोट की दूसरी विशेषता कॉपी किये जाने की बात जांच में सामने आई है. 6 महीने पहले पकडे गए नकली नोट में असली नोट की तरह सुरक्षा विशेषता नहीं है. नोटेव में दाए तरफ नीचे छापा गया नंबर कॉपी किया गया है.
सीरीज नंबर भी कॉपी की गई है 
नोट के दाए बगल में नीचे छापा गया नंबर कॉपी किया गया है. 7 एफके सीरीज को नकली नोट में छापा गया है. इससे पहले यह सीरीज नकली नोट में नहीं छापा जाता था.
नकली नोट का मामला ऐसे सामने आया 
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुमार सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एसीपी अतर सिंह की टीम ने 24 अगस्त को दिल्ली के नेहरू प्लेस में डी-कंपनी एजेंट असलम अंसारी को गिरफ्तार किया था. उससे पुलिस ने 2000 के नोट का साढ़े पांच लाख रुपए जब्त किया। असलम मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है.