सावधान ! RO का पानी भी हो सकता है सेहत के लिए बेहद खतरनाक

नई दिल्ली, 18 नवंबर – RO यानी   Reverse osmosis पानी को साफ करने की ऐसी प्रक्रिया है जिस पर लोग आंख बंद करके विश्वास करते है. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि ये पानी आपके हेल्थ के लिए खतरनाक हो सकता है.

एनजीटी की चेतावनी 
नॅशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल पानी साफ करने वाली  RO तकनीक को पहले ही खतरनाक बता चुकी है।  एनजीटी ने 20 मई को पर्यावरण मंत्रालय को आदेश दिया था कि जिन इलाको में एक लीटर पानी में टीडीएस की मात्रा 500 मिलीग्राम या उससे कम है उन इलाको में  RO के इस्तेमाल पर रोक लगाया जाये। लेकिन मत्रालय ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की.
 क्या होता है टीडीएस 
टीडीएस का मतलब टोटल डिसॉल्वड सॉलिड्स यानी पानी में घुले हुए जैविक प्रदार्थ। यानी वैक्टीरिया, वायरस  और मेटल जैसे लेड, कैडमियम, मैग्नीशियम, आर्सेनिक। ये सभी शरीर के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते है.
क्यों है  RO का पानी खतरनाक 
  RO  तकनीक के से पानी को साफ करने के वक़्त उसमे मौजूद मिनरल खत्म हो जाते है. इससे शरीर में थकान, कमजोरी, मांशपेशियों में दर्द और दिल से जुडी बीमारियां हो सकती है.