सावधान… प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें दिखाकर ठग रहा हैं ये शख्स

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सस्ते मकान उपलब्ध कराने के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक सरकारी विभाग की तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक आरोपी ने अब तक 2 हज़ार से ज्यादा लोगों से ठगी की है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस शख्स ने अपने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए यह काम किया।

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अब तक 2 हज़ार से अधिक लोगों को ठगकर तीन करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है। आरोपी का नाम राजिंदर कुमार त्रिपाठी (57, फरीदाबाद) है। त्रिपाठी ने चार अन्य विज्ञापन कंपनियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रचार के लिए राष्ट्रीय आवास योजना के लिए टेंडर आमंत्रित करने के बहाने एक करोड़ रुपये का चूना लगाया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय से शिकायत मिली जहां उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय आवास विकास संगठन (NHDO) के अध्यक्ष अनाधिकृत रूप से सरकारी विभाग की आधिकारिक तस्वीरों को अपने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए वेबसाइट पर प्रकाशित कर रहे थे। बाद में जांच पड़ताल पर सामने आया कि आरोपी ने अपने संगठन को बढ़ावा देने के लिए आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के प्रधानमंत्री और लोगो की तस्वीर का इस्तेमाल किया और NHDO मंत्रालय के तहत एक सरकारी संगठन के रूप दिखाकर लोगों को ठगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से जुड़े संस्था और लोगों की जांच कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह के और कई आरोपी ऐसे घटना को अंजाम दे रहे है।