फर्जीवाड़े से जमीन की बेचनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – जमीन के 7/12 पर से नाम नहीं हटने का गलत फायदा उठाते हुए फर्जी कागजात के जरिए उस जमीन को परस्पर बेचे जाने का मामला सामने आया। इन बारे में तलेगांव दाभाड़े पुलिस ने पिंपरी चिंचवड मनपा के भूतपूर्व नगरसेवक प्रसाद शंकर शेट्टी समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ अतिश मोहन भालसिंग (30, निवासी गहुंजे, मावल, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है।
इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज किये गए आरोपियों में हरीश शांतीलाल सोलंकी, वीणा हरीश सोलंकी, कुणाल हरीश सोलंकी, अशोक शांतीलाल सोलंकी, दीपा अशोक सोलंकी, आदेश अशोक सोलंकी, कल्पना शांतीलाल सोलंकी, संतोष ज्ञानेश्वर गायकवाड, संजय ज्ञानदेव जगताप, नीता शांतीलाल सोलंकी (सभी निवासी तलेगांव दाभाडे, मावल, पुणे) और प्रसाद शंकर शेट्टी का समावेश है।
भालसिंग द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने गहूंजे के गुट नँबर 145 में तीन प्लॉट खरीदे थे। उपरोक्त आरोपियों ने आपस में मिलीभगत कर गैरकानूनी तरीके से उस जमीन का वारिस पंजीयन कराया। इसके आधार पर उन्होंने भालसिंग के मालिकाने वाले व बेचे गए प्लॉट्स की परस्पर बिक्री की। उन्हें खरीदनेवाले लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। ये जमीन आरोपियों के पूर्वजों ने बेच दी है इसकी जानकारी रहने के बाद भी केवल जमीन के 7/12 पर रहा नाम नहीं हटने का गलत फायदा उठाकर बेची हुई जमीन को पुनर्विक्रय किया जा रहा है। भालसिंग ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद तलेगांव दाभाड़े पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद क्षीरसागर मामले की जांच में जुटे हैं।