पढ़ाई के लिए छात्र से मारपीट करनेवाले शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पढ़ाई के लिए 11वीं साइंस के छात्र के साथ उसके शिक्षकों द्वारा मारपीट किये जाने की वारदात सामने आई है। शुक्रवार की सुबह दापोड़ी के डीटी पाटिल जूनियर कॉलेज में घटी इस घटना को लेकर मारपीट का शिकार बने अथर्व शशिकांत देशपांडे नामक छात्र ने भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अनुसार पुलिस ने उजागरे और जावले नामक शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार, अथर्व दापोड़ी के डीटी पाटिल कॉलेज के 11वीं विज्ञान संकाय में पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार की सुबह दोनों शिक्षकों ने उसे क्लास से बाहर बुलाया। पढ़ाई नहीं करते हो इसलिए तुम्हें मेरे विषय में जीरो मार्क मिले, ऐसा कहते हुए उजागरे ने उसके कान के नीचे दो चांटे रसीद कर दिए। इसके बाद जावले ने उसकी जमकर पिटाई की। इसमें उसके सिर, कान, चेहरे, पीठ और नाक पर चोटें आई। भोसरी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बहरहाल इस घटना से शहर के शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई है।