मर्डर केस में तब्दील हुआ आकस्मिक मौत का मामला

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – अप्रैल माह की 10 तारीख को तलेगांव पुलिस में दर्ज एक आकस्मिक मौत का मामला हत्या के मामले में तब्दील हो गया है। पत्नी के साथ अवैध संबंध के बारे में जवाब मांगने गए पति के साथ पत्थर व लात-घूंसों से मारपीट की गई, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल पति की अस्पताल में 5 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद तलेगांव पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपनिरीक्षक वैभव सोनवणे की शिकायत के आधार पर किरण निर्गुण बोडके, केतन महेंद्रकुमार भालेकर (26, निवासी वडगांव मावल, पुणे), नरेंद्र गोरखनाथ ढोले (36, निवासी तलेगांव दाभाडे, पुणे), निखिल दिलीप बोडके (25, निवासी गहूंजे, मावल, पुणे), ओंकार विलास बोडखे (21, निवासी गहूंजे, मावल, पुणे), सोन्या बोडखे (निवासी गहूंजे, मावल, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज कर केतन, नरेंद्र, निखिल, ओंकार को गिरफ्तार किया गया है।