समय पर फ्लैट नहीं देने पर मामला दर्ज

पुणे समाचार ऑनलाइन – निर्माणकार्य प्रोजेक्ट पूरा नहीं करते हुए फ्लैट समय पर नहीं देते हुए धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में  मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में ललित शिवाजीभाई ठक्कर (52) व मनीष ललित ठक्कर ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसके अनुसार सागर सुभाष अनवेकर (धनकवडी), संतोष रामचंद्र धुमाल, विवेक सुरेश पवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत कर्ता ने ठक्कर को येवलेवाडी में शुरू वृंदावन रेसिडन्सी इस प्रोजेक्ट में 2012 में एक फ्लैट बुक किया था। फ्लैट के लिए पूरी कीमत चुकायी थी। शिकायतकर्ता को 2014 में फ्लैट देने को कहा गया था। लेकिन प्रोजेक्ट का काम पूरा ही नहीं किया। साथ ही फ्लैट भी देने में टालमटोल करने शुरु किया। इसलिए ठक्कर ने इस संबंध में लष्कर कोर्ट में केस दाखिल किया था। कोर्ट ने इस मामले में अपराध दर्ज करने के आदेश दिए। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक काले कर रहे हैं।