सवर्ण समुदाय ने किया भारत बंद का ऐलान 

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन 

एससी- एसटी संशोधन के खिलाफ सवर्णों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। करणी सेना की अगुवाई में कल (गुरुवार) सवर्ण समाज ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस बंद के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई, खास तौर पर मध्य प्रदेश में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं। भिंड़, ग्वालियर, छतरपुर, रीवा, शिवपुरी समेत यहां कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है। मध्य प्रदेश में सवर्ण समाज के कई संगठन सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके निशाने पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही हैं।

एक बयान, जिसने भाजपा विधायक को बना दिया ‘रावण’ कदम 

[amazon_link asins=’B076H51BL9,B019MQLWTU,B07B6DM75J’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’cafe7c31-b0d8-11e8-9845-f39a2cefe3b0′]

करणी सेना ने कल ग्वालियर में रैली की और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज के मुंह पर कालिख पोतने की धमकी दी है। इस रैली का आयोजन कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर ने किया था। वहीं सतना में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का घेराव किया गया। कऱणी सेना की भारत बंद की ये ललकार मध्य प्रदेश के आलावा राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की परेशानी बढ़ा सकती है, क्योंकि राजस्थान में इसका बड़ा प्रभाव है। ज्ञात हो कि इन्ही राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सवर्णों का आक्रोश सत्तादल बीजेपी समेत कांग्रेस के लिए भी मुश्किलें खड़ा कर सकता है।

गुरुवार पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे की यातयात चंद घंटों के लिये बंद 

[amazon_link asins=’B073554FPW,B077L4X3PN,B075YFB9X1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d28b9e56-b0d8-11e8-9992-f1bdf089bafd’]

दरसल सवर्णों का यह आंदोलन और आक्रोश एससी- एसटी एक्ट में हालिया किये गए उस संशोधन को लेकर है जिसमें मोदी सरकार ने संशोधन के जरिये सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट दिया था। अब सवर्ण और ओबीसी समाज बीजेपी सरकार के उस फैसले के खिलाफ खड़ा हो गया है और विरोध बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस दोनों का हो रहा है। ऐसे में अगर ये विरोध चलता रहा तो फिर बीजेपी के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है। अब आनेवाले चुनाव के मद्देनजर सत्तादल इस संकट का क्या हल निकलेगा? इस और सभी की निगाहें गड गई हैं।