प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएं : पंजाब के मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाइन – पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार के दिन लोगों को दीवाली और ‘बंदी छोड़ दिवस’ की बधाई देते हुए प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की अपील की। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने, प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को धान पुआल नहीं जलाने और लोगों से पटाखें फोड़ने से परहेज करने का आग्रह किया।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा, “आइए, इस त्यौहार के मौके पर, हम अपने और अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को और अधिक रहने योग्य बनाने का संकल्प लें।”

मुख्यमंत्री ने सन 1619 में सिख धर्म के छठवें गुरु, गुरु हरगोविंद सिंह और उनके साथ 52 अन्य राजकुमारों की जेल से रिहाई की वजह से मनाए जाने वाले बंदी छोड़ दिवस के ऐतिहासिक दिन को याद करते हुए लोगों को, विशेष रूप से सिखों हार्दिक बधाई दी।