सेंट्रल रेलवे में भी मना आजादी का जश्न 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेंट्रल रेलवेके मुख्यालय छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आयोजित समारोह में जीएम ए।के। गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और रेलवे सुरक्षा बल  द्वारा आकर्षक परेड की सलामी ली।  रेल यात्रियों और ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं इस अवसर पर जीएम ने सभी रेलकर्मियों, उनके परिजनों और लाखों रेलयात्रियों और ग्राहकों को स्वतंत्रतादिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने भाषण में उन्होंने सेंट्रल रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं और उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि सन् 2018-19 में कर्मचारियों के तैनाती वाले 80 लेवल क्रासिंग बंद कर दिए हैं। यात्रियों को बेहतर और उन्नत सेवा प्रदान करने के लिए हमारे द्वारा किए जा रहे सतत प्रयासों से मध्य रेल पर प्रतिष्ठित राजधानी एक्सप्रेस को पुश-पुल प्रणाली द्वारा चलाना संभव हुआ है जिसके परिणामस्वरूप रनिंग समय में 95 मिनट की कमी आई है। श्री गुप्ता ने रेलवे के स्पोर्ट्स सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान और प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना गुप्ता, अपर महाप्रबंधक डॉ।बद्रीनारायण एवं प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ रेल अधिकारीगण उपस्थित थे।