केंद्र सरकार ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध : मोदी

भुवनेश्वर, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने यहां हजारों करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाएं लोगों को समर्पित कीं। मोदी ने 1,260 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह ओडिशा के युवाओं के लिए सपनों का अध्ययन केंद्र साबित होगा और रोजगार प्रदान करेगा।

यहां लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “केंद्र सरकार ओडिशा के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बुनियादी ढांचा से लेकर आम आदमी के विकास के लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं और मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह कार्य जारी रहेगा।”

प्रधानमंत्री ने 14,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। उन्होंने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के खिलाफ ओडिशा में 1817 में पाइका विद्रोह के 200 साल होने पर स्टांप और सिक्के भी जारी किए।