केंद्र सरकार अब इन खास अधिकारियों को मुफ्त में देगी राशन, प्रस्ताव को मिली मंजूरी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – केंद्र की मोदी सरकार अब कुछ खास लोगों को मुफ्त में राशन देने की योजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में आगे बढ़ गई है । सोमवार को इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । इस प्रस्ताव के मुताबिक सभी सैन्य अधिकारियों को मुफ्त में राशन दी जाएगी।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार अब सभी सैनिकों को समान राशन मिलेगा। नियम के अनुसार पहले मैदानी क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को मुफ्त राशन दिया जाता था । जबकि शांत क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को राशन भत्ते के रूप में हर दिन 96 रुपए दिए जाते थे । . यह राशि सीधे उन्हें बैंक अकाउंट में भेजी जाती थी ।
शांत क्षेत्र के भत्ते को बढ़ाने की कई बार मांग उठी थी । अधिकारियों का कहना था कि शांत क्षेत्र में राशन प्रबंधन के लिए उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं । सातवें वेतन आयोग में अधिकारियों का राशन बंद रखने का प्रस्ताव रखा गया था ।
रक्षा मंत्री के दखल के बाद पास हुआ प्रस्ताव 
रक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पर्सनल तौर पर इस मुद्दे में दखल दिया और इस प्रस्ताव को पास किया। उन्होंने सेना के अधिकारियों को पहले ही आदेश दे दिया था कि तीनों सेनाओं के कल्याण से जुड़े काम उनकी अहमियत में शामिल है । अब तीनों सेनाओं के शांत क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को भी समान राशन मिलेगा।
कैंटीन से नहीं ले पायंगे महंगी गाड़ी 
पिछले महीने सेना की क्वार्टर जनरल ब्रांच के दवारा एक लेटर जारी किया गया था । इसके अनुसार 1 जून से भारतीय सैन्य बलों में जॉब करने वाले व रिटायर कर्मचारियों के कैंटीन स्टोर से सब्सिडी के भीतर 12 लाख रुपए से ज्यादा रुपए की गाड़ी खरीद पर रोक लगा दी गई हैं । 2500 सीसी वाली गाड़ियां जिनकी कीमत 12 लाख रुपए के अंदर है, वही सीएसडी के जरिये खरीदी जा सकेंगी।