प्रगति एक्सप्रेस में सफर का मजा अब नए अंदाज में 

मुंबई | समाचार आॅनलाइन – मुंबई-पुणे मार्ग पर हर रोज चलने वाली प्रगति एक्सप्रेस का रूप बदल गया है. 4 नवम्बर से चकाचक प्रगति एक्सप्रेस यात्रियों की सेवा में जुट गई है.

शानदार रैक प्रोजेक्ट के अंतर्गत मध्य रेलवे के पुणे विभाग ने प्रगति एक्सप्रेस में बदलाव किया है. एक्सप्रेस में बड़े स्तर में बदलाव किया गया है. एक्सप्रेस के डिब्बे को आकर्षक रंग दिया गया है. डिब्बे के अंदर आकर्षक नक्काशी की गई है.
महाराष्ट्र की सांस्कृतिक पहचान और पर्यटनस्थलों के फोटोग्राफ्स को शामिल किया गया है. खिड़कियों में परदे, हर डिब्बे में सूचना के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाए गए  हैं.

बिहार के मुजफ्परपुर में रवीना टंडन के खिलाफ शिकायत दर्ज  

गाड़ी में स्वछतागृह  रचना में भी कई बदलाव किये गए हैं. अधिक स्वछता के लिए शौचालय में सिरामिक टाईल्स लगाए गए हैं. फर्श पर पैर फिसले नहीं इसके लिए विशेष प्रकार की चटाई स्वक्छ्तागृह में लगाया गया है.

हवा आती रहे इसलिए विशेष प्रकार की खिड़कियां तैयार की गई है. रात के वक़्त डिब्बे में पर्याप्त रौशनी के लिए एलईडी लाइट लगाए गए हैं.  हवा के लिए गाड़ी में नया फैन लगाया गया है.

विशेषता 
कोच संकेत बोर्ड, बेल स्टीकर्स, रेलवे की जानकारी देने वाले पोस्टर,  एंटी स्किड टाईल्स एंड स्क्रैप मैट्स, एक्रेलिक मोबाइल होल्डर, यात्री जानकारी, सामान रखने के लिए खास स्टेनलेस स्टील का रैक व फ़ाइबर वाश बेसिन।