पूरी तरह प्लास्टिक बैन करने के लिए महाराष्ट्र के कदमों पर चलने की तैयारी 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – प्लास्टिक बैन करने के लिए देश ने कई सारे उपाय लगाए लेकिन अबतक पूरी तरह प्लास्टिक बैन नहीं हो पाए है। पूरी तरह प्लास्टिक बैन करने के लिए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र की प्रणाली पर देशभर में प्लास्टिक बैन करने की योजना बनाई है। राज्य पर्यावरण सेक्रटरी अनिल डिग्गीकर प्लास्टिक बैन पर कहा है कि केन्द्र सरकार देशभर में प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन करने के लिए महाराष्ट्र के कदमों पर चलने की तैयारी में है।
डिग्गीकर ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के एक प्रतिनिधिमंडल ने अडिशनल सेक्रटरी अनिल कुमार जैन के नेतृत्व में राज्य का दौरा किया और बैन के पहले और बाद के हालात का अध्ययन किया। उन्होंने कहा, ‘प्रतिनिधिमंडल ने सरकारी संकल्पों और सरकार के जमीनी स्तर पर किए गए कामों का अध्ययन किया। प्लास्टिक बैन को लेकर हमने जिस मॉडल को लागू किया, उन्होंने उसकी सराहना भी की।’
सूत्रों के मुताबिक, बड़े कॉरपोरेट्स के सीईओ की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें प्लास्टिक पैकिंग मटीरियल को एकत्रित करके उसे रिसाइकल करने को लेकर चर्चा की गई। महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन के बाद के हालात को लेकर एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पहले की तुलना में प्लास्टिक का उपयोग काफी कम हुआ है लेकिन फिर भी प्लास्टिक मुक्त राज्य का सपना अभी काफी दूर दिख रहा है। कई कंपनियों और स्थानीय निकायों को अभी तक यह सुनिश्चित करना है कि यूज्ड प्लास्टिक को रीसाइक्लिंग या डिस्पोजल करने के लिए एकत्र किया जाता है।