चाकण का शातिर बदमाश क्राइम ब्रांच के शिकंजे में
पिंपरी: समाचार ऑनलाइन – फिरौती जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज और मकोका की कार्रवाई किये गएचाकण इलाके के एक शातिर बदमाश पर पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 1 की टीम ने शिकंजा कस लिया है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। सागर सुदाम परदेशी (26, निवासी नाणेकरवाडी, खेड, पुणे) ऐसे बुधवार को गिरफ्तार किए गए शातिर का नाम है।
यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाशों की जांच की जा रही है। इस दौरान सिपाही गणेश सावंत को आज मुखबिर से पता चला कि, नाणेकरवाडी चाकण के शहा पेट्रोल पंप पर एक शातिर बदमाश आनेवाला है। इसके अनुसार यूनिट 1 के पुलिस उपनिरीक्षक कालूराम लांडगे, कर्मचारी गणेश सावंत, प्रवीण पाटील, विजय मोरे, प्रमोद लांडे की टीम ने वहां जाल बिछाकर सागर परदेशी को हिरासत में ले लिया।
तलाशी में सागर के पास से एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस मिले। इसके अनुसार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ चाकण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया। सागर चाकण की कुख्यात अनिकेत नाणेकर गैंग का सदस्य है। 2014 में चाकण-तलेगांव रोड पर सागर और उसके साथी बाबाशा नाणेकर, अनिकेत नाणेकर, संतोष गुजर, विशाल गुजर, कुसुमबाई नाणेकर ने पानटपरी चालक अमोल ज्ञानेश्वर डांगले को धमकाकर फिरौती मांगने का मामला दर्ज है। इन आरोपियों के खिलाफ चाकण पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध प्रतिबंध कानून) के तहत कार्रवाई की है। सागर इस मामले में तीन सालों तक जेल में कैद था।
visit : punesamachar.com