Chandrayaan 2: विफलता ही नई शुरुआत का एक आधार है : अमिताभ बच्चन

समाचार ऑनलाइन- भारत के अतिमहत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 को कल रात 1:55 पर चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग करना था. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते चांद की सतह से सिर्फ 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर संपर्क टूट गया था. ISRO के लिए यह महत्वपूर्ण मिशन था, जो चाँद के अनछुए रहस्यों से पर्दा उठाने वाला था. चाहे हमारा चंद्रयान-2 चाँद की सतह पर लैंड नहीं कर पाया, लेकिन आज पूरा देश ISRO के साथ खड़ा है और उन पर गर्व महसूस कर रहा है.

ऐसे में अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी चंद्रया-2 मिशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए, ISRO के वैज्ञानिकों का हौंसला बढ़ाया है. उन्होंने चंद्रयान-2 के चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही संपर्क टूट जाने को लेकर अपना ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, “चांद 3,84,400 किलोमीटर की ऊंचाई पर है और हम केवल 2.1 किलोमीटर पर ही फेल हो गए, जिसका मार्जिन मात्र 0.0005463% है. हालांकि, यह विफलता ही नई शुरुआत का एक आधार है. इस असफलता में भी सफलता का स्वाद मिला है. हमारे वैज्ञानिकों और इसरो का धन्यवाद.”

अमिताभ बच्चन द्वारा दी गई यहा प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि हमारे मून मिशन को लेकर देश की कई जानी मानी दिग्गज हस्तियां भी ट्वीट कर रही हैं, जिनमें बॉलीवुड कलाकार भी शामिल हैं. वे भी ट्वीट कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. इनमे अनुपम खेर से लेकर स्वरा भास्कर तक, कई बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने ISRO  के वैज्ञानिकों द्वारा किए गये प्रयासों की सराहना की है.