सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में होगा बदलाव!

समाचार ऑनलाइन- केंद्र सरकार के कर्मचारियों और अधिकारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बदलने की संभावना है.केंद्र सरकार 33 साल तक सरकारी सेवा करने वालों को सेवानिवृत्त दिए जाने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर रही है. इसमें वे कर्मचारी भी शामिल हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष के आसपास है.हालाँकि सरकार के इस निर्णय का सर्वाधिक असर सुरक्षा बलों पर पड़ सकता है.क्योंकि सेना और सुरक्षा बल में 22 साल की उम्र में जॉइनिंग दी जाती है. ऐसे में 33 वर्ष की सेवा 55 साल की उम्र में ही पूरी कर ली जाती है. सरकार का दावा है कि सातवें वेतन आयोग में भी इस बारे में उल्लेख किया गया है।

वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद होगा अंतिम फैसला

यदि सेवानिवृत्ति की आयु कम करने का निर्णय लागू हो जाता है, तो सरकार का दावा है कि बैकलॉग की समस्या भी हल हो जाएगी.इसलिए, नई भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सकती है. यह जानकारी देते हुए डीओपीटी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय बाकि है. पहले इससे जुड़े कई प्रावधानों पर भी विचार किया जाएगा और वित्त मंत्रालय की सहमति के बाद ही सेवानिवृत्ति की आयु कम की जाएगी.

माना जा रहा है कि इस आयु सीमा बदलाव से जूनियर कर्मचारियों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही साथ नई भर्ती प्रक्रियाएं भी जल्द-जल्द होंगी. साथ ही कर्मचारियों को पदोन्नति लाभ मिल सकता है.

कोर्ट ने भी सरकार से माँगा था ‘ये’ जवाब  

31 जनवरी, 2019 को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सेवानिवृत्त अधिकारी देव शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा था कि, गृह मंत्रालय चार महीने के अंदर बताए कि केंद्रीय सुरक्षा बलों में सेवानिवृत्ति की आयु समान होनी चाहिए या नहीं? हालाँकि, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है.अब तक, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ITBP, सीमा सुरक्षा बल BSF और सशस्त्र बल SSB कमांडेंट नियमों के अनुसार 57 साल में सेवानिवृत्त होते हैं.

visit : punesamachar.com