चियर्स ! महाराष्ट्र में थर्टी फर्स्ट सहित ये 2 दिन सुबह तक तक बार खुले रहेंगे

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – थर्टी  फर्स्ट नाईट मनाने के लिए मुंबई सहित पुरे महाराष्ट्र में 24, 25 और 31 दिसंबर की सुबह 5 बजे तक बार खुले रहेंगे। जबकि वाइन शॉप रात करीब 1 बजे तक खुले रहेंगे। पार्टी करने के  लिए खुद की शराब ले जाते वक़्त सावधान रहने के लिए कहा गया है. हेल्थ के लिए ख़राब अवैध और ख़राब शराब के सेवन से बचने के लिए कहा गया है. परमिट धारक दुकान से शराब खरीद सकते है. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

   
3 करोड़ से ज्यादा का मिलावटी शराब जब्त
लोकसभा चुनाव के समय से अब तक उत्पादन शुल्क विभाग ने कई जगहों पर छापे मारकर कार्रवाई की. इन कार्रवाई में 3 करोड़ से ज्यादा का मिलावटी शराब जब्त किया गया. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. कारखानों और गोदाम को सील किया गया था. बहुत सारे ब्रांड के मिलावटी शराब बेचे जा रहे है. इस पर प्रशासन की नज़र है. उत्पादन शुल्का के आयुक्त प्राजक्ता वर्मा ने कहा ये शराब हेल्थ के लिए सही नहीं है.
शराब की दुकान रात 11. 30 बजे तक शुरू रखने की परमिशन दी गई है. जबकि 1. 30 बजे रात तक परमिट रूम खुला रहेगा। मुंबई के साकीनाका में उत्पादन शुल्क  विभाग दवारा की गई कार्रवाई में 13 लाख रुपए का मिलावटी शराब जब्त किया गया. इस मामले में पुलिस ने राहुल परमार को गिरफ्तार किया है.
पार्टी करने वालों के लिए निर्देश 
नए वर्ष में शराब का सेवन परमिट रूम या घर में करने की सलाह दी गई है. कही भी सार्वजानिक जगह में शराब पीने से मना किया गया है. बच्चों के साथ शराब नहीं पिए. नियमों को तोड़ने पर 5 हज़ार का दंड या 6 महीने की जेल की सजा हो सकती है.