चेल्सी को नए स्ट्राइकर की जरूरत : कोच

लंदन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – चेल्सी फुटबाल क्लब के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी का कहना है कि उनकी टीम को एक नए स्ट्राइकर की जरूरत है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, साउथम्पटन के खिलाफ बुधवार रात को प्रीमियर लीग मैच के गोल रहित ड्रॉ होने से निराश सारी ने इस इच्छा को जाहिर किया।

सारी ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने पिच के 80 मीटर के दायरे में काफी अच्छा मैच खेला लेकिन आखिरी 20 मीटर में हमारे लिए परेशानियां खड़ी हो गईं।”

कोच सारी ने कहा, “हमें आखिरी 15 से 20 मीटर के दायरे में होने वाली परेशानियों को सुलझाने की कोशिश करनी होगी। क्लब मेरे विचार को बेहद अच्छे तरीके से जानता है। मुझे लगता है कि हमें कुछ अलग करने की जरूरत है। मुझे अपने खिलाड़ियों को बेहतर करने की जरूरत है।”

चेल्सी के पास अल्वारो मोराटा के रूप में एकमात्र अच्छा स्ट्राइकर है। एक अन्य स्ट्राइकर ओलिवर गिरोड टखने की चोट से जूझ रहे हैं।