धूमधाम से मना छत्रपती शिवाजी महाराज जन्मोत्सव

मुम्बई : शिवजयंती के मौके पर शिवनेरी किले पर राज्य सरकार द्वारा छत्रपती शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजित पवार छत्रपती सम्भाजीराजे ने उपस्थित होकर शिवप्रेमियो का उत्साह बढ़ा दिया। राज्य के कोने-कोने में शिवाजी महाराज की वंदना कर रहे हैं, हर ओर शिवजयंती की रौनक देखी जा रही है।

कोरोना की पृष्ठभूमि पर इस बार शिवजयंती कार्यक्रम के लिए विशेष सावधानी बरती है। महाराष्ट्र सरकार ने नियमावली निकाल कर शिवभक्तो के लिए गाइड लाइन जारी किया है। इसमे सरकार ने कहा है कि किसी भी तरह की रैली नहीं निकाली जा सकती है जिससे शिवभक्तो में नाराज़गी है। शिवनेरी किला पर लोग भीड़ न करे इसके लिए धारा 144 लागू किया है।

छत्रपती शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर हर साल शिवनेरी किला पर बहुत सारे शिवप्रेमी जमा होते हैं। पूरे राज्य से शिवज्योत लेकर शिवभक्त किले पर जाते हैं। इस बार सरकार ने पूरी तैयारी कि है कि किले पर भीड़ न हो। कोरोना की वजह से लोगो के रंग में भंग पड़ गया। कुछ गिनेचुने लोगो की उपस्थिती में ही शिवनेरी शिवजयंती उत्सव मनाया जा रहा है। स्थानीय विधायक अतुल बेनके ने भी लोगो से अपील की है कि किले पर ज्यादा भीड़ न करे।