राफेल का मतलब ‘राहुल फेल’: जावड़ेकर ने बताई नई परिभाषा

बस्तर। समाचार ऑनलाइन – छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामिल बस्तर जिले के मुख्‍यालय जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राफेल मामले पर घिरी केन्द्र सरकार का बचाव करते हुए राफेल को नया नाम दिया। उन्होंने कहा कि राफेल का मतलब है ‘राहुल फेल’। दो सरकारों के बीच राफेल का जो समझौता हुआ है, उसमें बिचौलिए की कोई भूमिका नहीं है। यही वजह है कि कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने साधा मोदी पर निशाना

हम सबका विकास चाहते हैंं, लेकिन माओवादी आदिवासियों को गरीब रखना चाहते हैं। माओवादी ऐसा इसलिए कर रहे हैं, ताकि आदिवासी गरीब रहेंगे और उनका विकास नहीं होगा तो माओवादियों का काम चलता रहेगा। मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद माओवादियों का अधिकार क्षेत्र एक तिहाई जिलों में सिमट कर रह गया है। बहुत जल्द माओवादियों के मंसूबे ध्वस्त होंगे और हम उन्हें खत्म करने में सफल होंगे, यह विश्वास भी उन्होंने जताया।
जावड़ेकर ने अपनी बात शनिवार को हुए नक्सली हमले से शुरू की। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। मोदी सरकार की माओवादियों के प्रति जो नीति है, वह पूरी तरह से साफ है और माओवादियों की नीति भी अब तक साफ हो चुकी है। हम सबका विकास चाहते हैं और माओवादी आदिवासियों को गरीब रखना चाहते हैं। माओवादी ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि आदिवासी गरीब बने रहें और उनका विकास न हो। राज्य सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि विकास के बल पर हम एक बार फिर प्रदेश की जनता से ये अपील कर रहे हैं कि वह भाजपा को एक बार और मौका दे। आदिवासियों का एक बहुत बड़ा विश्वास हमारे साथ है और उसी के चलते बस्तर सहित प्रदेश में भाजपा को जीत हासिल होगी।