पहली बार अवकाश पीठ में शामिल होंगे प्रधान न्यायाधीश

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अभूतपूर्व घटनाक्रम के बीच प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई 25 से 30 मई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय की अवकाश पीठ का हिस्सा होंगे। प्रधान न्यायाधीश लोकसभा चुनाव के 23 मई को आने वाले नतीजे के बाद सरकार बनने को लेकर किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने के मद्देनजर सर्वोच्च न्यायालय की अवकाश पीठ में शामिल रहेंगे।

सर्वोच्च न्यायालय में 13 मई से लेकर 30 जून तक वार्षिक ग्रीष्मावकाश रहेगा और एक जुलाई से शीर्ष अदालत का नियमित कार्य दोबारा शुरू होगा। ग्रीष्मावकाश के दौरान शीर्ष अदालत की अवकाश पीठ हर साल कार्य करती है, लेकिन प्रधान न्यायाधीश कभी इस पीठ की अध्यक्षता नहीं करते हैं।

अवकाश पीठ की अधिसूचना के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश गोगोई, न्यायमूर्ति एम. आर. शाह 25 मई से 30 मई तक अवकाश पीठ में शामिल रहेंगे। यह पीठ विभिन्न जरूरी मसलों व अन्य नियमित मामलों की सुनवाई करेगी। सर्वोच्च न्यायालय की अधिसूचना के अनुसार, न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना 13 मई से लेकर 20 मई तक पहली पीठ का हिस्सा होंगे और दूसरी पीठ के लिए 21 मई से 24 मई तक के लिए न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एम. आर. शाह को मनोनीत किया गया है।