सूखे से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कारगर कदम उठाये : शरद पवार

 महाराष्ट्र सरकार को भेजा गया पत्र  साथ में सुझाव भी दिए 
मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सूखे की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने निश्‍चित कृति कार्यक्रम शुरू करने और समय पर कदम उठाकर जनता को राहत देने की मांग करने वाला पत्र एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री को दिया है। इसके साथ उन्होंने सूखे के संकट से निपटने के लिए उपायों की सूची भी भेजी है।
पत्र में उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के अधिकांश क्षेत्रों में नमी की कमी के कारण ऐन बुआई के वक्‍त पानी का घोर संकट खड़ा हो गया है। अकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। विशेषकर मानसून की वापसी से निराशा हाथ लगने के बाद खरीफ की सफल बर्बाद हो गई है और अब रवी फसल की बुआई पर संकट छा गया है। पीने के पानी और जानवरों के चारे का संकट खड़ा होने से पशुओं का जीवन भी खतरे में पड़ गया है। ऐसे में राज्य सरकार कृति कार्यक्रम शुरू करे। सूखे से निपटने के लिए जरुरी सुझाव भी पत्र के साथ भेजे गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री व्यक्‍तिगत रूप से इस मामले में ध्यान देंगे।
दरअसल महाराष्ट्र में सूखे से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं।  ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की हालत ये है कि यहां अभी से टैंकर से लोगों को वाटर सप्लाई की जा रही है. जबकि शहरी क्षेत्रों में पानी की स्थिति को देखते हुए पानी कटौती की संभावना बढ़ती जा रही ह। राज्य के कई जिलों में अभी से पानी कटौती जारी है।  सोलापुर में अभी से चार दिनों पर वाटर सप्लाई शुरू हो गई है।  राज्य के तमाम डैम में मौजूदा पानी की स्थिति ऐसी है कि अगर संभलकर इसका इस्तेमाल नहीं किया गया तो और बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता ह। ऐसे में शरद पवार मौजूदा हालात को देखकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्होंने पार्टी लाइन से बाहर जाकर मुख्यमंत्री को सूखे से निपटने की दिशा में बढ़ने के लिए कुछ सुझाव दिए है. देखना होगा मुख्यमंत्री इस पर किस हद तक अमल करते हैं।