जब निकाहनामे पर किये खुद मुख्यमंत्री ने दस्तखत  

पिंपरी। समाचार आॅनलाइन – बीती शाम पुणे दौरे पर आये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक शाही विवाह में शरीक हुए। यहाँ वे न केवल तकरीबन डेढ़ घंटे तक रुक विवाह के पुरे रस्मो-रिवाज के गवाह बने बल्कि विवाह के सूत्र में बंधे नवदंपति के निकाहनामे पर खुद बतौर गवाह के उन्होंने दस्तखत भी किये। यह विवाह समारोह पिंपरी चिंचवड़ और पुणे के दिग्गत नेता एवं भूतपूर्व महापौर आज़मभाई पानसरे की सुपुत्री अमीरा का था, जिनका कल रात मुंबई के मशहूर टिंबर व्यवसायी शिरजाभाई सिद्दीकी के पुत्र सुफियान के साथ निकाह संपन्न हुआ। इस नवदंपति को शुभाशीर्वाद देने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यहां पहुंचे थे।
इस निकाह समारोह में नवदंपति को आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पुणे जिले के पालकमंत्री गिरीश बापट, विधायक लक्ष्मण जगताप, महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, पूर्व विधायक विनायक निम्हण, ज्ञानेश्वर लांडगे, अण्णा बनसोडे, रिटायर्ड आईएएस दिलीप बंड, पिंपरी चिंचवड़ मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शेट्टी, राजाराम कापसे, अजित गव्हाणे, प्रशांत शितोले, उद्योगपति वीएस कालभोर, मनपा के रिटायर्ड सिटी इंजीनियर शांताराम गराडे, राष्ट्रवादी कॉंग्रेस के शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, वरिष्ठ नगरसेवक नाना काटे, शीतल शिंदे, प्रसाद शेट्टी, उल्हास शेट्टी आदि समेत पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहर के राजनीति, उद्योग, शिक्षा, सांस्कृतिक, प्रशासन, खेल, पत्रकारिता आदि क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित गणमान्यों की उपस्थिति रही।
शनिवार की शाम पुणे के सुसगांव स्थित ‘सनीज वर्ल्ड’ रिसोर्ट में आज़मभाई पानसरे और नीलोफर पानसरे की सुपुत्री अमीरा एवं शिरजाभाई सिद्दीकी और  शहनाज सिद्दीकी के सुपुत्र सुफियान विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। उन्हें आशीर्वाद देने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यहाँ पहुंचे थे। तकरीबन डेढ़ घंटे तक वे यहां मौजूद रहे और इस निकाह की पूरी रस्मो- रिवाज के गवाह भी बने। निकाहनामा पढ़ने के बाद उन्होंने निकाहनामा रजिस्टर पर बतौर गवाह के हस्ताक्षर भी किये। इतना ही नहीं उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया। शिक्षा मंडल के भूतपूर्व सभापति भाईजान काजी ने निकाह की कार्यवाही पूरी की। कॉमेडी किंग और मशहूर फिल्म अभिनेता जॉनी लीवर, जूनियर मेहमूद इस पुरे विवाह समारोह में आकर्षण का केंद्र बिंदु साबित रहे।