मदरसे से गायब हुए बच्चे सही सलामत पहुंचे अपने घर

समाचार ऑनलाइन

पुणे के हडपसर इलाके में स्थित मदरसा से अचानक 6 बच्चे गायब होने की खबर से परिसर में सनसनी फैल गई थी। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यह सभी बच्चे बिहार के थे और सही सलामत वे अपने घर पहुंच गए हैं। इन सभी बच्चों को बिहार से पुणे मदरसा में पढ़ाई के लिए भेजा गया था। लेकिन इन सभी बच्चों को अपने माता पिता की काफी याद आ रही थी, यह सभी बच्चे 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग के थे। वे सभी ट्रेन में बैठकर अपने घर बिहार चले गए थे। उनके मदरसा में नहीं होने से सभी काफी परेशान थे। खेलते खेलते अचानक बच्चों के गायब होने से मदरसा में काफी हडकंप मच गया था। बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी वानवडी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवायी गई थी।

[amazon_link asins=’B00JGNBJ8Y’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e404a7bd-81ee-11e8-a1ca-654e7eb9fdaa’]
सहमद आसार उद्दीन रजा (13, बिहार), अन्नान महंम्मद आजाद शेख (12), अहसान निजाम शेख (15), शाहनवाज जमालुउद्दीन शेख (16), अन्वारुल इसराइल हक (13) और रिजवान आलम सलमुद्दीन शेख (15) यह सभी बच्चे अपने माता पिता के पास सही सलामत पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार यह सभी बच्चे 3 जुलाई से गायब थे। 3 जुलाई के करीब यह सभी बच्चे मदरसा के मैदान में खेल रहे थे, सभी बच्चे टॉयलेट का बहाना बनाकर वहां से चले गए थे, जब बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए तो मदरसा के प्रशासन ने इस बारे में बिहार में भी उनके माता पिता से संपर्क कर जानकारी ली थी। उस दौरान बच्चे वहां नहीं थे, पर बच्चे घर पहुंचने के बाद बिहार से बच्चों के माता पिता ने मदरसा के मौलाना को बच्चों का बिहार पहुंचने की जानकारी दी। [amazon_link asins=’B07D1RF4MV’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f5692c64-81ee-11e8-aaa1-f34c807def42′]