Chinchwad crime News | चिंचवड, म्हाळुंगे के दो आपराधिक गिरोहों पर मकोका की कार्रवाई

पिंपरी : ऑनलाइन टीम Chinchwad crime News | चिंचवड के सुरज उर्फ ससा वाघमारे और म्हाळुंगे के संतोष मांजरे गिरोह पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MOCA) के तहत कार्रवाई की गई है। अपर पुलिस आयुक्त रमानाथ पोकळे ने शुक्रवारी को यह आदेश जारी किया।

गिरोह प्रमुख सुरज उर्फ ससा राजू वाघमारे (24), स्वप्नील सिद्राम माडेकर (23), राजा सिद्राम माडेकर (सभी नि. आनंदनगर, चिंचवड) और एक अन्य नाबालिग आरोपी के खिलाफ मोका के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) विश्वजित खुळे के अनुसार, ससा वाघमारे गिरोह के सदस्य कुख्यात अपराधी हैं और उन पर हत्या के प्रयास, चोट और अवैध हथियारों के उपयोग सहित कुल 11 गंभीर अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है। आरोपी इस वारदात के बल पर इलाके में दहशत फैला रहा था। इसलिए उनके खिलाफ मोका के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा गया था।

साथ ही चाकण के गिरोह प्रमुख संतोष मधुकर मांजरे (30, कोरेगाव खुर्द, खेड, पुणे), आकाश उर्फ गणेश रवी उर्फ रवींद्र धर्माळे (19), ऋषिकेश उर्फ गोट्या सुनील भालेराव ( 20), गौरव गजानन मुळे ( 20) अक्षय अशोक शिवळे (25), दीपक बाळू पिंजन (25), वैभव उर्फ सोन्या अरुण खोंडगे (22, सभी नि. म्हाळुंगे, खेड), विनोद उर्फ सोन्या गणेश पवार (19, रा. रा. शेलू, खेड), अभिषेक बुद्धसेन पांडे (19, खालूंब्रे, खेड), अनिल शांताराम शिंदे (22, आंबोली, खेड), ऋषिकेश बाळू रोकडे (भांबोली, खेड), सौरभ सोनवणे (बिड) इन पर मोका के अंतर्गत कारवाई की गयी है।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरविंद पवार के अनुसार, मांजरे गिरोह के सदस्यों पर हत्या, डकैती, चोरी, छेड़छाड़, फिरौती के लिए चोट पहुंचाने और अवैध हथियार रखने सहित 12 गंभीर अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।

इन वारदातों से आरोपी के इलाके में दहशत फैल गई थी। आरोपी अपने आर्थिक फायदे के लिए वारदात का फायदा उठा रहा था। इसलिए उनके खिलाफ मोका के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजा गया था। दोनों प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकळे ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

उपायुक्त सुधीर हिरेमठ, उपायुक्त मंचक इप्पर, सहायक आयुक्त डॉ. प्रशांत अमृतकर के मार्गदर्शन में पीसीबी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्रसिंह गौर, म्हाळुंगे के वरिष्ठ निरीक्षक अरविंद पवार, चिंचवड के पुलिस निरीक्षक (गुन्हे) विश्वजित खुळे, पोलीस कर्मचारी सचिन चव्हाण ने कारवाई की।

Pune Crime | रवींद्र बर्हाटे के फरार होने के दौरान इस्तेमाल की गई गाड़ी और मोबाइल पुलिस ने की जब्त, बढ़ाई गई पुलिस कस्टडी, बर्हाटे को आश्रय देनेवाला फरार