चाइनीज हैकर ने लगाया इस कंपनी को 130 करोड़ का चुना

– भारत में अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – एक चाइनीज हैकर्स ने भारत में मौजूद एक कंपनी को 130 करोड़ से अभी अधिक का चूना लगाया है। बताया जा रहा है कि यह हैकिंग किसी एक ने बल्कि चीन के हैकर्स के एक ग्रुप ने की है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हैकर्स के एक ग्रुप ने इटली की कंपनी टेक्निमोंट SpA की भारतीय यूनिट से 1.86 करोड़ डॉलर यानि करीब 130 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हैकर्स ने कंपनी के स्थानीय मैनेजर्स को नई कंपनी खरीदने के लिए राजी कर लिया और इसके लिए फंड भी ले लिया। इसके बाद हैकर्स ने इटली के टेक्निमोंट की भारतीय यूनिट टेक्निमोंट प्राइवेट लिमिटेड को एक ई-मेल अकाउंट से मेल भेजी और इस मेल के साथ ही खेल शुरू हो गया। दरअसल जिस अकाउंट से हैकर्स ने मेल किया वह ग्रुप के सीईओ पिएरोबर्टो फोलगिएरो के ईमेल अकाउंट के जैसा लग रहा था। इसके बाद हैकर्स बाद चीन में नई कंपनी की अधिग्रहण की निजी जानकारी के लिए एक कॉन्फ्रेंस कॉल की जिसमें ग्रुप के सीईओ, स्विट्जरलैंड के टॉप लॉयर और कंपनी के अन्य सीनियर एग्जिक्यूटिव्स समेत कई लोग शामिल हुए।

इसके बाद हैकर्स ने कंपनी के भारत में स्थिति टेक्निमोंट SpA में हेड को राजी कर लिया कि रेगुलेटरी समस्या के कारण इटली से अधिग्रहण के पैसे ट्रांसफर नहीं किए जा सकते। इसके बाद कंपनी के भारतीय हेड ने एक सप्ताह के अंदर तीन बार में 56 लाख डॉलर, 94 लाख डॉलर और 36 लाख डॉलर टांसफकर किए। ये पैसे भारत से हांगकांग के कई बैंकों में भेजे गए।

बता दें कि ये पैसे बहुत जल्दी ही अकाउंट से निकाल लिए गए। इसके बाद हैकर्स ने और पैसों की मांग की तो पोल खोल गई। गौरतलब हो कि जिस समय यह पोल खुली उस दौरान टेक्निमोंट SpA के चेयरमैन फ्रैंको गिरिनगेली भारत के दौरे पर थे। टेक्निमोंट SpA इटली के बड़े बिजनेस ग्रुप मेर टेक्निमोंट का हिस्सा है और यह कंपनी केमिक्लस, इंजीनियरिंग और एनर्जी जैसे क्षेत्र में कारोबार करती है। फिलहाल मुंबई की साइबर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।