पुणे पुलिस पर चित्रा वाघ ने जताया संदेह, किसी सक्षम अधिकारी को केस सौपने की मांग

पुणे : परली की पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में भाजपा ने आक्रामक रुख अपनाया हुआ है। आज भाजपा की चित्रा वाघ उस बिल्डिंग में पहुंच गई जहाँ से कूद कर पूजा ने आत्महत्या की थी। इस बिल्डिंग का सर्वेक्षण करने के बाद वाघ सीधा वानवडी पुलिस थाने में गई। चित्रा वाघ ने पुणे पुलिस पर संदेह व्यक्त करते हुए वहाँ शिकायत दर्ज कराने की मांग की। उसके बाद पुलिस ने शिकायत न होने की बात कही तो वाघ बुरी तरह से चिढ गई। उन्होने मांग की है कि पुणे पुलिस से यह मामला लेकर किसी सक्षम अधिकारी को दी जाए।

15 दिन पहले 22 वर्षीय पूजा ने वानवडी के हेवन पार्क सोसायटी की बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली। पुणे पुलिस ने इस मामले में ईडी दर्ज की। इसमे वनमंत्री संजय राठोड़ का नाम आने के बाद राजनीति में बड़ी उथल-पुथल हो गई है। इसके बाद भाजपा आक्रमक रुख अपना कर मामला दर्ज करने की मांग कर रही है। लेकिन इस मामले में जांच कर सभी से पूछताछ की जा चुकी है। पूजा के माता-पिता ने किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है। फिर भी पुणे पुलिस जांच कर रही है।

15 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है। इसलिए आज चित्रा वाघ खुद ही घटनास्थल पर पहुंच गई। उसके बाद वो सीधा वानवडी पुलिस थाने पहुंच गई। वहाँ पुलिस निरिक्षक के कैबिन में जाकर शिकायत दर्ज करने की मांग की। इस मामले में क्या और किस प्रकार जांच की गई है इस बारे में भी पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में कोई शिकायत दर्ज नहीं है। इस पर चित्रा वाघ चिढ गई। उन्होने कहा कि पुणे पुलिस की भूमिका संदेहजनक है। पहले से वानवडी पुलिस जांच नहीं कर रही है इसलिए यह मामला किसी सक्षम अधिकारी को दी जाए।

क्या कहा चित्रा वाघ ने

पूजा चव्हाण आत्महत्या प्रकरण गंभीर है। यह घटना कैसे हुई वो देखने के लिए मैं यहाँ आई। पूरी बिल्डिंग का मैंने सर्वेक्षण किया। उपर जाने का रास्ता किधर से है? ग्रील है क्या? यह घटना कैसे हुई? कितनी ऊंचाई से पूजा गिरी? ये सब जानने की मैंने कोशिश की। जिस फ्लैट में पूजा रहती थी उसे पुलिस ने सील किया, लेकिन उसके ऊपर के दूसरे फ्लैट पर जाकर वाघ ने पूरा सर्वेक्षण किया। इस बिल्डिंग में कोई टैरेस नहीं है, पूजा जिस फ्लैट में रहती थी उसकी बालकनी में दीवार है। पूजा की हाईट कितनी है ये मुझे पता नहीं लेकिन कूदने के लिए उसे दीवार पर चढना पड़ेगा। इसलिए वो खुद ऊपर गई या किसी ने उसे धक्का दिया ये पुलिस को बताना पड़ेगा। उसके बाद चित्रा वाघ ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होने कहा कि पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता से मुलाकात कर इस प्रकरण में अभी तक किए गए जांच के बारे में पूछताछ करूंगी।