विभागीय शिक्षा संचालक कार्यालय का क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुणे, 7 दिसंबर : विभागीय शिक्षा संचालक कार्यालय का प्यून 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो ने की है. इसने अतिरिक्त विषय मंजूर कराने का काम संचालक द्वारा करवा कर देने के लिए रिश्वत ली थी. एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजू पोपट खांदवे (उम्र-31 वर्ष) है. इस मामले में बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजू खांदवे विभागीय शिक्षा उपसंचालक कार्यालय में प्यून है. इसने  शिकायतकर्ता से अतिरिक्त विषय की मंजूरी विभागीय उपसंचालक से  कराने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. इस बारे में शिकायतकर्ता ने इसकी रिपोर्ट एसीबी को दी. एसीबी ने जाल बिछाकर खांदवे को शिकायतकर्ता से 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट ने उसे 11 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया.