दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने साधा मोदी पर निशाना

जयपुर। समाचार एजेंसी – सीबीआई में मचे घमासान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राफेल विमान सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि, यदि मोदी ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई जांच से डर क्यों है। सीबीआई निदेशक को आधी रात में उनके पद से इसलिये हटाया गया क्योंकि प्रधानमंत्री को डर था कि वह राफेल सौदे में प्राथमिकी दर्ज करवा देंगे।
केजरीवाल ने कहा, ‘यह 36 हजार करोड़ रुपये का लड़ाकू विमान का घोटाला है। एक ईमानदार सीबीआई प्रमुख को सुबह तीन बजे हटा दिया गया क्योंकि वह अगली सुबह इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाना चाहते थे। सीबीआई ने मेरे घर पर छापा मारा। मैंने सीबीआई के दल के साथ सहयोग किया और उन्हें चाय और मिठाई पेश की। उन्हें मेरे घर से केवल चार मफलर मिले। दिल्ली की जनता गर्व से कह सकती है कि उनका मुख्यमंत्री ईमानदार है।प्रधानमंत्री यदि ईमानदार हैं तो उन्हें सीबीआई जांच से नहीं घबराना चाहिए। दिल्ली की जनता की तरह क्या हमारे देश के लोग कह सकते हैं कि हमारा प्रधानमंत्री ईमानदार है?
किसानों के मुद्दे पर केजरीवाल ने केंद्र की फसल बीमा योजना की आलोचना करते हुए कहा कि यह बीमा योजना किसानों के बजाय बीमा कंपनियों को मुनाफा पहुंचाने के लिये है। प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना नहीं है, बल्कि यह भाजपा की डकैत योजना है जो किसानों पर डाका डालने के लिये बनाई गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा को तुरंत बंद किया जाना चाहिए और जितने पैसे बीमा के लिये किसानों से लिये गए हैं, उन्हें वापस किये जाएं। यह योजना हमें मंजूर नहीं है। जनता किसी एक पार्टी की वादा खिलाफी पर अपना गुस्सा निकाल कर दूसरी पार्टी को जीता देती है। हम जिताने के लिये नहीं दूसरी पार्टी को हराने के लिये वोट करते हैं।

भाजपा और कांग्रेस ने साठगांठ करके दिल्ली में जनता को लूटा लेकिन जनता ने दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सत्ता से बाहर कर आप को सत्ता सौंप दी। जब दिल्ली में बदलाव संभव है तो ऐसा बदलाव राजस्थान में भी हो सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में किए गए अपने कामों को गिनाते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली में ऐसे कई अच्छे काम किये हैं जो राष्ट्रीय पार्टियां 70 साल में नहीं कर सकीं। आप सरकार के पिछले तीन वर्षों के अच्छे कार्यों के कारण सरकारी स्कूलों का परिणाम निजी स्कूलों के मुकाबले 10 प्रतिशत अच्छा रहा, लोगों को निशुल्क उपचार और दवाइयां मिल रही हैं, पानी निशुल्क और सस्ती बिजली उपलब्ध हो रही है। राजस्थान विधानसभा के आगामी चुनाव पहली बार लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने शनिवार को घोषणा पत्र का प्रारूप जारी कर जनता से सुझाव मांगें हैं।