पिंपरी में सटोरियों की आई शामत

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बेटिंग के दौरान छापा; दो गिरफ्तार

पिंपरी। संवाददाता – पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने के मामले में पिंपरी पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास सवा दो लाख रुपए के सामान की बरामदगी की है। पिंपरी के वैभवनगर इलाके में डिटेक्शन ब्रान्च (डीबी) की टीम ने छापेमारी के बाद यह कार्रवाई की है। राम गोवर्धन बजाज (44) निवासी संत कंवरराम पार्क, वैभव नगर, पिंपरी और गोविंद प्रभुदास लालवानी (41) निवासी सी ब्लॉक, वैष्णव देवी मंदिर के पास, पिंपरी ऐसे गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है।

शिंजो आबे ने PM मोदी को दी दावत, चॉपस्टिक से सिखाया खाना

पिंपरी पुलिस थाने की डीबी टीम के पुलिस उपनिरीक्षक विट्ठल बढ़े को मुखबिर से वैभव नगर के एक रो हाउस में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने की जानकारी मिली थी। इसके अनुसार पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की। यहां बजाज और लालवानी दोनों मैच पर बेटिंग ले रहे थे। इसके अनुसार दोनों को हिरास्त में लेकर एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स, 16 मोबाइल फोन, वॉइस रिकॉर्डर, लैपटॉप आदि सवा दो लाख रुपए का माल बरामद किया गया। उनके खिलाफ मुंबई जुआ प्रतिबंध एक्ट की धारा 4 और 5 क तहत मामला दर्ज किया गया है।