CM ठाकरे की जनता से अपील, कहा- ‘कोरोना की तीसरी लहर की संभावना, बारिश के मौसम में रहे ज्यादा सावधान – Video

मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में भले ही कोरोना की दूसरी लहर कम हो रही हो, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे अब कोरोना को लेकर थोड़ा भी रिस्क नहीं लेना चाहते है। वह लगातार लोगों से सुरक्षित रहने की अपील कर रहे है। एक बार फिर सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने जनता से अपील की है कि अब कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना है। इसलिए सावधान रहे और परिवार का ख्याल रखें।

सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे अपील कर कहा कि बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। राज्य सरकार इसकी पूरी कोशिश कर रही है। कोरोना वायरस का इलाज अब ड्रग ओवरडोज से ज्यादा खतरनाक साबित हो चुका है। इसलिए मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमें नशीली दवाओं के अंधाधुंध प्रयोग से बचना चाहिए।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार (29) को मुंबई में महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल की ऑनलाइन वर्कशॉप के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि कोरोना बीमारी को लेकर अधिक सतर्क रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। कोरोना की बिल्कुल भी अनदेखा न करे। यह बीमारी अन्य बीमारियों की तरह नहीं है। मुख्यमंत्री ने अपील की है कि समय पर इलाज कराएं और बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवा न लें।

साथ ही राज्य में कोरोना के बाद अब फंगस रोग का प्रसार अब बढ़ता जा रहा है। बताया गया है कि इसका एक अहम कारण ड्रग ओवरडोज़ है। इसलिए इलाज बीमारी से बड़ा नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि फंगस रोगों का इलाज अभी से तय किया जाना चाहिए।