शिमला में कड़ाके की ठंड

शिमला, 26 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार को न्यूनतम तापमान दो डिग्री के आसपास है और कई इलाकों में पेड़-पौधों, भवनों व पानी पर बर्फ की परत जमी देखी जा रही हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अधिक ठंड होने के संकेत दिए हैं।

नए साल तक सर्द रातों के साथ आसमान साफ रहेगा।

शहर की सबसे ऊंची जाखू पहाड़ियों पर रहने वाले एक बुजुर्ग हेम सिंह ठाकुर (80) ने आईएएनएस को बताया, “अपने कमरे की खिड़कियों से बर्फ और बर्फ की परतों को लटकते देखना सुखद है।”

उन्होंने कहा कि बहुत समय के बाद ऐसा नजारा देखने को मिला है।

एक और स्थानीय निवासी भिवानी शर्मा ने कहा कि बर्फ की यह परतें कुछ जगहों पर पांच से छह फीट लंबी हैं। काफी समय से यह सर्दियों के दिनों में यह बहुत छोटी दिखती रही हैं लेकिन इस बार इनका आकार बड़ा है, इसका मतलब है कि काफी ठंड पड़ रही है।

शिमला का न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री है जबकि मंगलवार को यह 1.7 डिग्री था।

लाहौल-स्पीति का केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया कि 31 दिसम्बर तक बर्फबारी की संभावना नहीं