कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल सीसीटीवी से रखता था महिला पर नज़र, फिर ….

जयपुर : समाचार ऑनलाइन – यौन शोषण के मामले दिन व दिन बढ़ते ही जा रहे है। कही लड़कियों या महिलाओं के साथ रेप हो रहे है तो कही उनके साथ छेड़छाड़ हो रही है। जिसके बाद अब महिलाएं कॉलेज, स्कूल, सुनसान सड़क आदि जगहों पर अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। हालही में एक यौन शोषण का मामला सामने आया है। राजस्थान के जयपुर में मिशनरी द्वारा संचालित एक कॉलेज में 44 वर्षीय महिला ने वाइस प्रिंसिपल पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

महिला ने अपनी शिकायत में जॉशी कुरुविल्ला पादरी कुरुविल्ला पर उसे परेशान करने और दबाव डालकर सेक्शुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विशाखा गाइडलाइन के तहत इस मामले की जांच के लिए कॉलेज अधिकारियों द्वारा गठित एक आंतरिक कमेटी ने महिला को ही ‘अनुशासनहीन’ माना। कमेटी ने पिछले साल 22 दिसंबर को पेश की गई अपनी रिपोर्ट में शिकायतकर्ता को ‘अनुशासनहीन’ पाया और उसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की। कमेटी ने महिला की शिकायत के बाद 26 जुलाई 2018 को जांच शुरू की थी।

क्या है पूरा मामला –
इस मामले में पीड़िता का कहना है कि आरोपी जॉशी कुरुविल्ला ने 2013 में बतौर वाइस प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स कॉलेज ज्वाइन किया था। शिकायतकर्ता इसी कॉलेज में 2010 से काम कर रही है। महिला का आरोप है कि वाइस प्रिंसिपल ने उसपर अभद्र टिप्पणी कीं और जब कोई नहीं था तो उसे अपने कमरे में बुलाया। महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि कुरुविल्ला ने कॉलेज का कोषाध्यक्ष बनने के बाद उसे और ज्यादा परेशान किया।

पुलिस के अनुसार, महिला ने कहा है कि कुरुविल्ला ने उस पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी बदलने का आदेश दिया। आंतरिक कमेटी द्वारा अनदेखी करने के बाद पीड़िता ने न्याय की लिए अब राजस्थान हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने उम्मीद जताई है कि हाईकोर्ट से उसे न्याय जरूर मिलेगा।