‘राडा’ फैलानेवाले महापौर समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

महापौर चुनाव के बाद जीत के जश्न के दौरान ‘राडा’ फैलानेवाले नए महापौर राहुल जाधव म समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। चुनाव के नतीजे सामने आते ही उनके समर्थकों ने ट्रक में बोरियां भरकर लायी गयी हल्दी को गुलाल की तरह हवा में उड़ाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की थी। उनका जश्न लोगों की परेशानी का सबब बन गया। असल में  बारिश के चलते सड़कों पर फैली हल्दी दलदल बन गई और एक दिव्यांग समेत करीब 15 लोग फिसलकर गिर गए थे। मनपा परिसर में अस्वछता फैलाने के लिए मनपा के सुरक्षा विभाग ने पिंपरी पुलिस थाने में महापौर जाधव के अज्ञात समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B00BSE5WQ4,B00E1DTV5W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9ccf6038-9980-11e8-ba80-db9e6110fe26′]

गौरतलब है कि शनिवार को हुए चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के राहुल जाधव ने महापौर पद पर जीत दर्ज की, वहीं उपमहापौर पद के लिए भाजपा के सचिन चिंचवड़े ने राष्ट्रवादी कांग्रेस की विनया तापकिर को 47 वोटों से हराया। दोनों की जीत की खबर जैसे ही सामने आई, उनके समर्थक खुशी में उन्होंने हवा में हल्दी उड़ाना शुरू कर दिया। उसी में हुई बरसात के चलते मनपा परिसर में फिसलन बन गईं। इससे मनपा में कामवश आये लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस फिसलन में एक दिव्यांग, जिसके पैर में लगी रॉड क्षतिग्रस्त हो गई, सहित करीब 15 लोगों को फिसलने के चलते चोटें आई थीं।  लोगों ने समर्थकों के इस तरह जश्न मनाये जाने पर कड़ा ऐतराज जताया था।
इस बारे में खबरें प्रसारित होने के बाद नए महापौर राहुल जाधव ने खेद जताते हुए जनता से माफ़ी मांगी। सोशल मीडिया के माध्यम से माफी मांगने के बाद आज उन्होंने मीडिया के जरिए भी लोगों से माफी मांग ली। उन्होंने ने कहा कि इस जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की थी, इसलिए मनमुताबिक परिणाम मिलने पर वो खुशी से झूम उठे। इसी खुशी में उन्होंने हल्दी हवा में उड़ाई, जब मुझे पता चला कि हल्दी की वजह से कुछ लोग फिसलकर घायल हो गए हैं तो मुझे काफी दुख हुआ। मैं इसके लिए जनता से माफ़ी मांगता हूँ। इसके बाद मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने संवाददाताओं को बताया कि, शनिवार के हंगामे और अस्वछता फैलाने के लिए मनपा द्वारा महापौर के अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।