इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री, आठवले के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज 

 

अमरावती : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ में आयोजित कार्यकर्म में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अण्णाभाऊ साठे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था ।   इस बयान को लेकर मातंग समाज की भावना आहत हुई है।  इसलिए केंद्रीय मंत्री आठवले सहित मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व पिंपरी-चिंचवड़ मनपा प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है । यह शिकायत एडवोकेट संजय वानखेड़े ने रविवार की शाम फ्रेज़रपुर पुलिस  स्टेशन में दर्ज कराई है।

3 जुलाई के कार्यकर्म में दिया था विवादित बयान 
गौरतलब है कि 3 जुलाई को अण्णाभाऊ साठे की जन्म शताब्दी कार्यकर्म में केंद्रीय मंत्री आठवले ने अण्णाभाऊ साठे दवारा लिखित  गीता के अपभ्रंश का उल्लेख करते हुए कहा, मेरी मैना गांव की थी इसलिए मैंने मुंबई में दूसरी ढूंढ ली । आठवले के इस बयान से मातंग समाज की भावना आहत हुई है. इस बयान की वजह से दो समाजों के बीच कटुता पैदा हो सकती है। उनके शब्द से शांति व व्यवस्था भंग हो सकती है। उन्होंने सरकारी कार्यकर्म में अण्णाभाऊ साठे का अपमान किया। इस कार्यकर्म के आयोजन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर थी ।   इसके लिए मनपा भी जिम्मेदार है।
फ़्रेज़रपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज 
इसलिए मनपा प्रशासन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के खिलाफ धारा 295 (अ ), 504, 120 (ब ) व एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। इस संबंध में लोकशाही पार्टी के विदर्भ अध्यक्ष अधिवक्ता संजय वानखेड़े ने फ्रेज़रपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है ।